जन्मदिवस पर आज तुम्हारे,
सुने मेरी विनती भगवान ।
हर इच्छा हो पूर्ण तुम्हारी,
सुख के नभ में भरो उड़ान।।
बुरे-बुरे जो पल बीते हैं,
उनकी याद कभी न आये।
सुखद स्मृतियां मधुर क्षणों की,
बहुगुणित हों तुम्हें हंसायें।।
इतनी खुशियां मिलें तुम्हें कि,
रहे सदा मुख पर मुस्कान।
जन्मदिवस पर आज तुम्हारे,
सुने मेरी विनती भगवान।।
--- --- प्रदीप बहुगुणा'दर्पण'
No comments:
Post a Comment